स्कूल- कॉलेज बसों की चेकिंग जारी

जबलपुर:शहर में स्कूल- कॉलेजों के नाम पर दौड़ रही बसों की जांच करने जिले में लगातार कार्यवाही की जा रही है। यह कार्यवाही आरटीओ और यातायात विभाग द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही है। जानकारी के अनुसार दोनों ही टीम ने सोमवार को भी शहर के कई स्कूल कॉलेजों में चलने वाली बसों की जांच की है। आरटीओ जितेंद्र रघुवंशी ने बताया कि स्कूल बस की सेवा देने वाले स्कूल एवं कालेज के बस चालक निर्धारित अति आवश्यक मापदण्डों का पालन कर रहे हैं अथवा नहीं इसकी जांच करने कई स्कूल- कालेज के वाहनों की चेकिंग लगातार की का रही है। इस मौके पर सूबेदार रोशनी केशरवानी सहित यातायात एवं आरटीओ की टीम मौजूद थी।
इन मापदंडों की जांच
आरटीओ से मिली जानकारी के अनुसार बसों में लगाये जाने वाले जीपीएस, सीसीटीवी, स्पीड गर्वनर, प्रेशर हार्न, आपातकालीन खिड़की, पेनिक बटन, स्कूल/कालेज का नाम, स्कूल अथवा कालेज का टेलीफोन नम्बर, चालक मोबाइल नम्बर, फर्स्ट ऐड बॉक्स, अग्निशमन यंत्र एवं वाहन के आगे व पीछे स्कूल बस लिखा होना शामिल है। इसके अलावा वाहन का फिटनेस, पीयूषी, बीमा तथा चालक का लाइसेंस, यूनिफार्म इत्यादि की जांच की गई।

Next Post

यूरोपीय संघ के साथ व्यापार समझौता संरक्षणवाद के खिलाफ उदाहरण स्थापित करेगा :ऑस्ट्रेलियाई मंत्री

Tue May 20 , 2025
कैनबरा, 20 मई (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच एक मुक्त व्यापार समझौता अन्य देशों के लिए संरक्षणवाद को अस्वीकार करने के लिए “एक उदाहरण स्थापित करेगा।” एक वरिष्ठ ऑस्ट्रेलियाई मंत्री ने यह बात कही। ऑस्ट्रेलिया के व्यापार और पर्यटन मंत्री डॉन फैरेल ने ‘नाइन एंटरटेनमेंट’ अखबार के […]

You May Like