उधना-गया- स्पेशल का इटारसी,जबलपुर,कटनी एवं सतना में रहेगा ठहराव 

भोपाल। रेलवे विभाग गर्मी के दिनों में स्पेशन ट्रेनों का संचालन कर रहा है. अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने और उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से 09039 और 09040 उधना-गया-उधना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर 06-06 ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया है. इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे. यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी.

गाड़ी संख्या 09039 उधना-गया साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 23 मई से 27 जून 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को उधना स्टेशन से रात 22:00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन इटारसी सुबह 08:30 बजे, जबलपुर 11:50 बजे, कटनी दोपहर 13:20 बजे, सतना 14:30 बजे पहुँचकर, अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन रविवार 03:15 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 09040 गया-उधना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 25 मई से 29 जून 2025 तक प्रत्येक रविवार को गया स्टेशन से सुबह 07:10 बजे प्रस्थान कर, सतना सायं 18:40 बजे, कटनी रात 20:00 बजे, अगले दिन जबलपुर 21:50 बजे, पहुँचकर अगले दिन इटारसी मध्यरात्रि 01:20 बजे,अन्य स्टेशनों से होते हुए सोमवार दोपहर 14:00 बजे उधना स्टेशन पहुंचेगी.

Next Post

बदहाल सफाई व्यवस्था; दाता कॉलोनी में बोरे भर-भर कचरा फेंकने से गंदगी का ढ़ेर 

Sun May 18 , 2025
भोपाल। स्वच्छता को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. निगम द्वारा लगातार नागरिकों से कचरा गाड़ी में ही कचरा डालने की अपील की जाती है. इसके बावजूद भी शहर के वार्ड क्रमांक 6 के दाता कॉलोनी में मस्जिद के पास जगह-जगह भारी गंदगी फैली है. सड़कों के किनारे बोरे […]

You May Like