सिलावटपुरा में डायपर गोदाम में लगी आग, भारी नुकसान

इंदौर:थाना छतरीपुरा क्षेत्र के सिलावटपुरा इलाके में शुक्रवार देर रात एक डायपर के गोदाम में अचानक आग लग गई। आग की लपटें तेजी से फैलने लगीं, जिससे गोदाम में रखा सारा माल जलकर खाक हो गया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार आग से भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी केपी यादव तत्काल मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को बुलवाया. कुछ ही देर में दमकल वाहन घटनास्थल पर पहुंच गए और आग पर काबू पा लिया गया. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

Next Post

सौदागर के साथ नशे इंजेक्शन का जखीरा पकड़ाया

Sat May 17 , 2025
जबलपुर: क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार देर रात नशे के सौदागर को धरदबोचा। जिसके कब्जे से नशीले इंजेक्शन का जखीरा पकड़ा गया। इसके बाद तस्कर को क्राइम ब्रांच ने आगे की कार्रवाई के लिए घमापुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी ने बताया कि शैलेश मिश्रा ने बताया […]

You May Like