इंदौर:थाना छतरीपुरा क्षेत्र के सिलावटपुरा इलाके में शुक्रवार देर रात एक डायपर के गोदाम में अचानक आग लग गई। आग की लपटें तेजी से फैलने लगीं, जिससे गोदाम में रखा सारा माल जलकर खाक हो गया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार आग से भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी केपी यादव तत्काल मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को बुलवाया. कुछ ही देर में दमकल वाहन घटनास्थल पर पहुंच गए और आग पर काबू पा लिया गया. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
