पुलिसकर्मियों ने ईडीसी से अपने मताधिकार का प्रयोग किया

ग्वालियर: जिला पुलिस ने लोकसभा चुनाव के मतदान में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। अधिकांशतः चुनाव के दौरान पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी अपने मतदान केन्द्र से अन्यत्र डियूटी पर तैनात होते है। अपने मताधिकार से वंचित भी रह जाते थे। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह की मंशानुरूप ग्वालियर पुलिस की चुनाव सेल और जिला निर्वाचन कार्यालय के आपसी समन्वय और मेहनत व दृढसंकल्प से पुलिस कर्मियों को मतदान दल के साथ रवाना होने से पूर्व ईडीसी (मतदान कर्तव्य प्रमाण पत्र) वितरित किये गये।

जिससे लगभग सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने अपने मताधिकार का सर्वाधिक प्रयोग किया। उल्लेखनीय है कि ग्वालियर लोकसभा चुनाव 2024 में अभी तक सबसे अधिक लगभग 2400 कर्तव्यरत पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों ने ईडीसी से अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतन्त्र के महापर्व में हिस्सा लिया।

Next Post

महंगा मोबाइल चोरी होने पर नाबालिग ने जहर खाकर जान दे दी

Thu May 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: एक नाबालिग ने जहर खाकर जान दे दी। 15 दिन पहले उसका महंगा मोबाइल चोरी हो गया था, तभी से वह दुखी था। उसने आम को पकाने वाली दवा खाकर जान दे दी। मृतक का नाम […]

You May Like

मनोरंजन