राजस्व और पुलिस की संयुक्त कारवाही में जब्त किए गए अफीम के 44 सौ पेड़
सतना।धीरे-धीरे नशे का गढ़ बनता जा रहे जिले में चोरी छिपे हो रही गांजे की खेती पकडी जाना आम बात है, लेकिन पहली बार बड़े पैमाने पर अमरपाटन के सुआ गांव में 44 सौ अफीम के पेड़ पकड़े गए.यह कारवाही राजस्व और पुलिस ने संयुक्त रूप से की .
मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर
मैहर जिले के अमरपाटन थानां क्षेत्र के ग्राम सुआ में सूचना मिली के सुआ निवासी रामकिशोर पटेल उम्र 60 वर्ष अपने खेत मे अवैध तरीके से अफीम की खेती कर रहा है सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एसडीओपी शिवकुमार सिंह तहसीलदार आर डी साकेत ने टीम गठित कर मौके पर जाकर छापा मार कार्यवाही की मौके से खेत मे लगे 44 सौ पेड़ जप्त किये है आगे की कार्यवाही प्रशासन द्वारा की जा रही है मौके पर एसडीओपी शिवकुमार सिंह, थाना प्रभारी आदित्य सेन, तहसीलदार आरडी साकेत, पटवारी सीमा पटेल समेत समस्त पुलिस बल मौजूद रहा ।
गैर कानूनी ढंग से अफीम की खेती की सूचना थी
सुचना मिली थी के ग्राम सुआ मे एक व्यक्ति के द्वारा चोरी छिपे खेत मे अफीम के पेड़ लगाए गए है जब मौके पर छापामार कार्यवाही की गयी तो कई पेड़ जप्त हुए है जिसकी आगे की कार्यवाही जारी है : आर.डी साकेत तहसीलदार अमरपाटन*