दांबुला 23 जुलाई (वार्ता) पाकिस्तान ने मंगलवार को महिला एशिया कप के नौवें मुकाबले में टॉस जीतकर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
आज यहां पाकिस्तान की कप्तान निदा डार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद
डार ने कहा पिछले मैच में हमने ‘बहुत अच्छी’ गेंदबाजी की थी और इसीलिये उन्होंने यह फैसला किया। उन्होंने कहा कि टीम में कोई बदलाव नहीं है।
यूएई की कप्तान ईशा ओझा ने कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी करना चाहती थीं। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि पिच शुरुआत में थोड़ी धीमी रहेगी। उन्होंने कहा कि टीम एक बदलाव किया गया है। रितिका की जगह सुरक्षा को टीम में शामिल किया गया है।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
संयुक्त अरब अमीरात: ईशा ओझा (कप्तान), तीर्थ सतीश (विकेटकीपर), रिनिथा राजिथ, समैरा धरणीधरका, कविशा एगोदागे, खुशी शर्मा, हीना होतचंदानी, वैष्णव महेश, सुरक्षा कोटे, लावण्या केनी और इंदुजा नंदकुमार।
पाकिस्तान: सिदरा अमीन, गुल फिरोजा, मुनीबा अली (विकेटकीपर), निदा डार (कप्तान), आलिया रियाज, ओमैमा सोहेल, फातिमा सना, तुबा हसन, सादिया इकबाल, नाशरा संधू, और सैयदा अरूब शाह।