नयी दिल्ली, 13 फरवरी (वार्ता) लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी तथा पार्टी के अन्य कई सांसदों ने गुरुवार को यहां संसद भवन परिसर में मछुआरों तथा आदिवासियों के मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया।
संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले संसद भवन के परिसर में प्रदर्शन में विपक्ष के नेता के साथ ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा तथा अन्य सदस्यों ने हिस्सा लिया।
श्री गांधी के साथ यूडीएफ सांसदों ने केरल के तटीय और वन सीमावर्ती समुदायों की रक्षा के लिए विरोध प्रदर्शन किया।