विपुल ऑर्गेनिक्स ने अमेरिका में खोला नया बिक्री कार्यालय

मुंबई, 15 मई (वार्ता) भारत की प्रमुख स्पेशलिटी केमिकल कंपनी विपुल ऑर्गेनिक्स लिमिटेड ने अमेरिका के डेलावेयर में अपना नया बिक्री कार्यालय शुरू करने की घोषणा की है।

कंपनी ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि ‘विपुल ऑर्गेनिक्स इस नए कार्यालय ने सभी स्थानीय अनुमोदन एवं प्रक्रियाएं पूरी कर ली हैं। कंपनी ने अमेरिका में एक गोदाम भी स्थापित करने की योजना बनाई है, जिसमें रंग और पिगमेंट के उत्पाद स्टॉक में रखे जाएंगे ताकि ग्राहकों को तेज और समय पर डिलीवरी दी जा सके।

कंपनी के प्रबंध निदेशक विपुल पी. शाह ने कहा, “अमेरिका हमारे निर्यात कारोबार का एक बड़ा हिस्सा है लेकिन हाल ही में भू-राजनीतिक परिस्थितियों और टैरिफ से जुड़ी चुनौतियों के कारण डिलीवरी में देरी हो रही थी। इस नई इकाई के जरिए हम यह सुनिश्चित करेंगे कि ग्राहक हमारी पहली प्राथमिकता बने रहें और उन्हें समय पर उत्पाद मिलें। वेयरहाउसिंग से हमारे पिगमेंट और डाई प्रोडक्ट्स की डिलीवरी अब कहीं अधिक तेज़ हो पाएगी।”

 

Next Post

इंग्लैंड ने साउथी को टीम का सलाहकार किया नियुक्त

Thu May 15 , 2025
लंदन, 15 मई (वार्ता) इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज टिम साउथी को पुरुष टीम का विशेषज्ञ कौशल सलाहकार नियुक्त किया है। टीम साउथी ने न्यूजीलैंड के लिए 107 टेस्ट, 161 एकदिवसीय और 126 टी-20 मैच खेले है। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए सभी प्रारूपों […]

You May Like