कटनी: आए दिन होने वाले हादसों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस मुख्यालय के द्वारा नेकनियति से जुहला ग्राम से लेकर मझगवां ग्राम के बीच मौजूद ब्लैक स्पॉटों में दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए हाईवे सुरक्षा चौकी जुहला की शुरुआत तो की गई लेकिन विभाग के मंसूबे आज तक पूरे नहीं हुए। जिसे पहले ब्लैक स्पॉट के रूप में जाना जाता था अब वह वसूली स्पॉट के रूप में चर्चित हो चुका है।
आज एक बार फिर इसी स्पॉट से कुछ दूर एक बड़ा हादसा घटित हुआ यहां जूहली मोड पर ट्रैक्टर, घरेलू गैस से भरा ट्रक और बिजली विभाग के अधिकारी की इनोवा आपस में टकरा गई। बुधवार 14 मई की सुबह हुए इस हादसे में हालांकि किसी को गंभीर चोट तो नहीं आई। मगर यहां पर कब वीभत्स घटना घटित हो जाए इससे भी इनकार नहीं किया जा सकता। घटना की सूचना मिलते ही एनकेजे पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और घायलों को सुरक्षित बाहर निकालते हुए दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहनों को सड़क से किनारे कराकर आवागमन शुरू कराया।
तो होता बड़ा हादसा
बताया जाता है कि पाली के बिजली विभाग के अधिकारी अपनी इनोवा कार क्रमांक एमपी 13 जेडटी 8833 से कटनी की ओर जा रहे थे। जैसे ही इनोवा जुहली मोड़ के पास पहुंची तो अचानक दूसरे रास्ते से ट्रैक्टर ट्रॉली सामने आ गई। अचानक ट्रैक्टर ट्राली के सामने आने से इनोवा चालक ने ब्रेक लगा दिया इसी बीच पीछे से आ रहे घरेलू गैस से भरे ट्रक क्रमांक एमपी 37 जीए 1796 ने पीछे से इनोवा में टक्कर मार दी और इनोवा सीधे ट्रैक्टर ट्राली में जा घुसी। दुर्घटनाग्रस्त हुई इनोवा में बिजली विभाग के अधिकारी बैठे थे जबकि गैस के ट्रक में घरेलू गैस सिलेंडर भरे हुए लोड थे। प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि अगर वाहनों की रफ्तार जरा भी तेज होती तो यहां पर बहुत ही गंभीर हादसा घटित होता।
