जेपी अस्पताल में ऑनलाइन पंजीयन होंगे, मरीज़ो को OPD की भीड़ से मिलेगी छुट्टी

भोपाल। हर विभाग को ऑनलाइन बनाने के अभियान में स्वास्थ्य विभाग भी अब ऑनलाइन पंजीयन कर रहा है, इसी के अंतर्गत राजधानी के जेपी में अस्पताल भी पंजीयन ऑनलाइन हो रहे है. पर शहर में कई ऐसे लोग है जिनके पास स्मार्ट फ़ोन नहीं है. ऐसे लोगों के लिए जेपी अस्पताल में एक अलग काउंटर शुरू किया है, अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि यह व्यवस्था डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने और लंबी कतारों से राहत देने के लिए शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि अब सभी मरीजों को ऑनलाइन माध्यम से ही रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इससे ओपीडी में भीड़ कम हुई है। जिन मरीजों के पास मोबाइल या डिजिटल साधन नहीं हैं, उनके लिए अलग से काउंटर बनाए गए हैं। वहां कर्मचारी उनकी मदद कर पर्चा बना रहे हैं। मरीजों को केवल आभा आईडी दिखानी होती है। नई व्यवस्था से मरीजों का समय बच रहा है। अस्पताल प्रशासन को भी कामकाज व्यवस्थित करने में आसानी हो रही है।

 

Next Post

उरुग्वे के पूर्व राष्ट्रपति जोस मुजिका का 89 वर्ष की आयु में निधन

Wed May 14 , 2025
मोंटेवीडियो, 14 मई (वार्ता) उरुग्वे के पूर्व राष्ट्रपति जोस ‘पेपे’ मुजिका का मंगलवार को 89 वर्ष की आयु में मोंटेवीडियो में निधन हो गया। उरुग्वे के राष्ट्रपति यामांडू ओरसी ने इसकी पुष्टि की। श्री मुजिका ने जनवरी में घोषणा की थी कि उनका एसोफैजियल कैंसर (जिसका पहली बार अप्रैल 2024 […]

You May Like