भोपाल। हर विभाग को ऑनलाइन बनाने के अभियान में स्वास्थ्य विभाग भी अब ऑनलाइन पंजीयन कर रहा है, इसी के अंतर्गत राजधानी के जेपी में अस्पताल भी पंजीयन ऑनलाइन हो रहे है. पर शहर में कई ऐसे लोग है जिनके पास स्मार्ट फ़ोन नहीं है. ऐसे लोगों के लिए जेपी अस्पताल में एक अलग काउंटर शुरू किया है, अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि यह व्यवस्था डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने और लंबी कतारों से राहत देने के लिए शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि अब सभी मरीजों को ऑनलाइन माध्यम से ही रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इससे ओपीडी में भीड़ कम हुई है। जिन मरीजों के पास मोबाइल या डिजिटल साधन नहीं हैं, उनके लिए अलग से काउंटर बनाए गए हैं। वहां कर्मचारी उनकी मदद कर पर्चा बना रहे हैं। मरीजों को केवल आभा आईडी दिखानी होती है। नई व्यवस्था से मरीजों का समय बच रहा है। अस्पताल प्रशासन को भी कामकाज व्यवस्थित करने में आसानी हो रही है।
