स्कूटी सवार छात्रा की मौत, मां घायल

इंदौर: लसूडिया थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार छात्रा की मौत हो गई, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई. छात्रा अपनी मां के साथ स्कूटी पर लहिया कॉलोनी से अपनी नानी से मिलकर लौट रही थी, तभी तेज रफ्तार वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिर गईं.घटना के बाद लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने 15 वर्षीय अनुष्का तिवारी को मृत घोषित कर दिया, जबकि मां की हालत गंभीर बनी हुई है.

अनुष्का के पिता अरुण तिवारी ने बताया कि मंगलवार को ही उनकी बेटी का दसवीं कक्षा का परिणाम आया था, जिसमें उसने अच्छे अंक प्राप्त किए थे. शाम को वह अपनी मां के साथ मंदिर गई और फिर नानी के घर मिठाई लेकर आई थी. पूरा परिवार खुशी से गदगद था, लेकिन इस हादसे ने सभी की खुशियों को छीन लिया. मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

Next Post

190 मोबाइल पुलिस ने लौटाए

Thu May 8 , 2025
रीवा: रीवा पुलिस ने 190 मोबाइलो को खोजकर आवेदको को प्रदान किया. जिले के समस्त थानों एवं सायबर सेल को मोबाइल दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया था. जिस पर जिले के समस्त थानों के द्वारा आवेदको के गुम हुए मोबाइलों को सी.ई.आई.आर.पोर्टल एवं सायबर सेल रीवा के सहयोग से 190 […]

You May Like