धौहनी में महिला के कब्जे से 21 हजार रूपये की शराब जप्त

देशी-विदेशी शराब का कारोबार कर रही थी महिला

नवभारत न्यूज

सिंगरौली 7 मई। सरई थाना क्षेत्र ग्राम धौहनी में आबकारी विभाग के टीम ने दबिश देते हुये एक महिला के कब्जे से 54 बीएल देशी मदिरा प्लेन जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुये जहां से महिला को 14 दिनों तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार तलाशी कार्यवाही दौरान रेनू जायसवाल पत्नी स्व. राजकुमार जायसवाल ग्राम धौहनी थाना सरई के रिहायशी मकान से 300 पाव देशी मदिरा प्लेन Óकुल 54 एमएल देशी मदिरा प्लेन बरामद कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34(1)(क)एवं 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर मौके पर आरोपिया को गिरफ्तार किया गया। जहां उक्त आरोपी महिला को न्यायालय के द्वारा न्यायिक हिरासत में आज 7 मई को 14 दिन के लिए भेजा गया। जप्त शराब की अनुमानित कीमत 21 हजार रूपये आकी गई है। उक्त कार्यवाही में वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक श्वेता सिंह, आबकारी आरक्षक बहादुर सिंह गोंड, धीरू सिंह एवं अनुज भुजिया का सराहनीय योगदान रहा।

Next Post

एनसीएल एवं प्रबुद्वजनों के साथ बैठक कर समस्याओं का करेंगे निराकरण :कलेक्टर

Tue May 7 , 2024
ब्लास्टिंग के मुद्दे पर कलेक्टर एवं एसपी की मौजूदगी में थाना परिसर में हुआ जनसंवाद नवभारत न्यूज सिंगरौली 7 मई। मंगलवार की सायं मोरवा थाना परिसर में कलेक्टर एवं एसपी की मौजूदगी में एनसीएल प्रबंधन व प्रबुद्वजनों के बीच ब्लास्टिंग एवं प्रदूषण के मुद्दे को लेकर बैठक हुई। जिसमें स्थानीय […]

You May Like