पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पांच जिलों में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की

जम्मू, 06 मई (वार्ता) पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के पांच जिलों में नियंत्रण रेखा पर बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की।

रक्षा प्रवक्ता ने मंगलवार सुबह कहा कि “5-6 मई की रात को पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा के पार स्थित चौकियों से कश्मीर क्षेत्र के कुपवाड़ा, बारामूला जिलों, पुंछ जिले के मेंढर, राजौरी जिले के नौशेरा, सुंदरबनी और जम्मू जिले के अखनूर इलाके में बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की।”

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने सही तरीके से इन गोलीबारी का जवाब दिया।

यह लगातार 13वां दिन है जब पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की है।

उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव बढ़ गया।

Next Post

कनाडिया ब्रिज के पास नाले में गिरी कार

Tue May 6 , 2025
इंदौर: शहर के कनाडिया ब्रिज के पास सोमवार की देर रात एक कार अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। घटना के तुरंत बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसे में […]

You May Like