एयर मार्शल तेजिंदर ने प्रशिक्षण कमान के प्रमुख का पदभार संभाला

नयी दिल्ली 01 मई (वार्ता) एयर मार्शल तेजिंदर सिंह ने गुरूवार को प्रशिक्षण कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (एओसी-इन-सी) का पदभार संभाल लिया।

एयर मार्शल ने पदभार संभालने के बाद प्रशिक्षण कमान युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी।

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र रहे एयर मार्शल तेजिंदर को 13 जून 1987 को भारतीय वायुसेना की लड़ाकू शाखा में कमीशन दिया गया था। वह 4500 घंटे से अधिक उड़ान के अनुभव के साथ श्रेणी ‘ए’ योग्य उड़ान प्रशिक्षक, रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज और राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज के पूर्व छात्र हैं। उन्होंने एक फाइटर स्क्वाड्रन, एक रडार स्टेशन, एक प्रमुख फाइटर बेस की कमान संभाली है और वह जम्मू और कश्मीर में एयर ऑफिसर कमांडिंग रह चुके हैं।

उनकी विभिन्न स्टाफ नियुक्तियों में कमांड मुख्यालय में ऑपरेशनल स्टाफ, वायु सेना मुख्यालय में एयर कमोडोर (कार्मिक अधिकारी-1), मुख्यालय आईडीएस में एकीकृत रक्षा स्टाफ के उप सहायक प्रमुख, वित्तीय (योजना), एयर कमोडोर (एयरोस्पेस सुरक्षा), वायु सेना संचालन (आक्रामक) और एसीएएस ऑप्स (रणनीति) के सहायक प्रमुख शामिल हैं। मौजूदा जिम्मेदारी संभालने से पहले वह वायु सेना मुख्यालय में वायु सेना में डिप्टी चीफ के पद पर थे।

सराहनीय सेवाओं के सम्मान में उन्हें 2007 में वायु सेना पदक और 2022 में अति विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया।

 

 

 

Next Post

एयर मार्शल धारकर 40 वर्ष की सेवा के बाद सेवा निवृत

Thu May 1 , 2025
नयी दिल्ली 01 मई (वार्ता) एयर मार्शल एस पी धारकर वायु सेना में 40 वर्षों की शानदार सेवा के बाद बुधवार को वायु सेना उप-प्रमुख के पद से सेवानिवृत्त हो गए। एयर मार्शल धारकर को 14 जून 1985 को भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग पायलट के रूप में नियुक्त किया गया […]

You May Like