मुरैना: जौरा क्षेत्र के टुड़ीला गांव में एक रोचक मामला सामने आया है। यहां एक बच्चे को पीटने के विवाद में बच्चे के परिजनों ने शादी वाले घर के लोगों के साथ मारपीट कर दी। इस मारपीट में दो दूल्हों के साथ भी मारपीट हुई। दोनों दूल्हे अपने परिजनों के साथ जौरा थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी बात बताते हुए मामला दर्ज करने को कहा। बाद में पुलिस ने एक दूल्हे की तरफ से आरोपी पक्ष के खिलाफ अदम चेक काट दिया है।
बृजेश जाटव पुत्र रामजीलाल जाटव, तथा योगेश जाटव पुत्र रामजीलाल जाटव दोनों सगे भाई हैं। बृजेश जाटव की आज बारात गई है तथा रामजीलाल जाटव की कल बारात जाएगी। उनके यहां पर मंडप की दावत थी। मंडप में एक बच्चा खाना खाने आया। खाना खाने के बाद वह दोबारा दावत में बैठकर खाने लगा। इसी बात पर दूल्हों के साथ मारपीट से शुरू हुआ विवाद थाने तक पहुंच गया हैं।
