जौरा में बच्चे को पीटने का विवाद बढ़ा तो दो दूल्हे भी पिटे

मुरैना: जौरा क्षेत्र के टुड़ीला गांव में एक रोचक मामला सामने आया है। यहां एक बच्चे को पीटने के विवाद में बच्चे के परिजनों ने शादी वाले घर के लोगों के साथ मारपीट कर दी। इस मारपीट में दो दूल्हों के साथ भी मारपीट हुई। दोनों दूल्हे अपने परिजनों के साथ जौरा थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी बात बताते हुए मामला दर्ज करने को कहा। बाद में पुलिस ने एक दूल्हे की तरफ से आरोपी पक्ष के खिलाफ अदम चेक काट दिया है।

बृजेश जाटव पुत्र रामजीलाल जाटव, तथा योगेश जाटव पुत्र रामजीलाल जाटव दोनों सगे भाई हैं। बृजेश जाटव की आज बारात गई है तथा रामजीलाल जाटव की कल बारात जाएगी। उनके यहां पर मंडप की दावत थी। मंडप में एक बच्चा खाना खाने आया। खाना खाने के बाद वह दोबारा दावत में बैठकर खाने लगा। इसी बात पर दूल्हों के साथ मारपीट से शुरू हुआ विवाद थाने तक पहुंच गया हैं।

Next Post

DY CM शुक्ला की अगवानी करने नहीं पहुंचे अधिकारी को नोटिस

Wed Apr 30 , 2025
दतिया: उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल के दतिया आगमन के दौरान प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविन्द उपाध्याय को रेलवे स्टेशन पर उप मुख्यमंत्री की अगवानी की जिम्मेदारी दी गई थी। विभाग ने व्हाट्सएप और मोबाइल पर सूचना भेजी थी। इसके बावजूद अधिकारी […]

You May Like