इंदौर: सिरपुर कांकड़ इलाके में एक व्यक्ति ने पत्नी की मौत के 18 दिन बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान दीपक 38 पिता रामू के रूप में हुई है। घटना का खुलासा उस समय हुआ जब उसका बेटा पास ही ईंट की गाड़ी से लौटकर घर आया, लेकिन दीपक ने काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला।
शक होने पर दरवाजा किसी तरह खोला गया तो दीपक को फंदे पर लटका देखा गया। बेटे ने शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया, जिन्होंने उसे फंदे से उतारकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि दीपक की पत्नी ने घरेलू विवाद के चलते रक्षा बंधन के दिन तेजाब पी लिया था, जिससे इलाज के दौरान 11 अप्रैल को उसकी मौत हो गई थी। चंदन नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है
