‘मेरे घुटनों में जो दर्द है उसका ख्याल कौन रखेगा?’, धोनी ने IPL 2026 से रिटायरमेंट का दिया बड़ा संकेत

एक फैन के सवाल पर धोनी का मजेदार जवाब हुआ वायरल, कहा- ‘अभी नहीं पता, दिसंबर तक लूंगा फैसला’।

चेन्नई, 11 अगस्त (वार्ता): चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2026 में खेलने को लेकर एक बड़ा संकेत दिया है, जिससे उनके फैंस की धड़कनें तेज हो गई हैं। एक कार्यक्रम में जब एक फैन ने उनसे पूछा कि क्या वह अगले सीजन में खेलेंगे, तो धोनी ने अपने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा, “अरे, घुटने में जो दर्द होता है, उसका ख्याल कौन रखेगा?

धोनी का यह जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि उनके पास अभी फैसला लेने के लिए दिसंबर तक का समय है और वह अगले कुछ महीनों में ही अंतिम निर्णय लेंगे। धोनी पिछले कुछ सीज़न्स से घुटने की चोट से जूझ रहे हैं, और उन्होंने आईपीएल 2023 के बाद इसकी सर्जरी भी करवाई थी।

Next Post

तुर्की में भूकंप से एक व्यक्ति की मौत और 29 घायल

Mon Aug 11 , 2025
इस्तांबुल, 11 अगस्त (वार्ता) तुर्की के उत्तर-पश्चिमी बालिकेसिर प्रांत में रविवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.1 तीव्रता मापी गयी थी। भूकंप से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और अन्य 29 घायल हो गए है। बालिकेसिर में आज एक प्रेस […]

You May Like