आस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में खसरे के संबंध में स्वास्थ्य चेतावनी जारी

सिडनी, 29 अप्रैल (वार्ता) दक्षिण-पूर्वी ऑस्ट्रेलियाई राज्य विक्टोरिया में खसरे के मामलों में वृद्धि के बीच स्वास्थ्य चेतावनी जारी की गयी है।

विक्टोरिया के स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को कहा कि 24 अप्रैल को दुबई से मेलबर्न की उड़ान में पाकिस्तान से लौटे एक यात्री में खसरे का एक नया मामला सामने आया है।

विभाग ने शुक्रवार को कहा कि 2025 में विक्टोरिया में खसरे के 22 पुष्ट मामले सामने आए हैं – जो 2023 और 2024 के संयुक्त मामलों से भी अधिक है। इसने कहा कि अधिकांश मामले मेलबर्न और आसपास के क्षेत्रों में स्थानीय रूप से सामने आए हैं।

विक्टोरिया ऑस्ट्रेलिया का दूसरा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है जिसकी आबादी 70 लाख से अधिक है।

विक्टोरिया के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी तरुण वीरमंथरी ने सोमवार को कहा कि ग्रेटर मेलबर्न और पड़ोसी मिशेल शायर में खसरे का जोखिम बढ़ा हुआ है।

उन्होंने कहा, “खसरे के मामलों की संख्या विक्टोरिया में स्थानीय स्तर पर संक्रमण के कारण बढ़ी है। हाल ही में सामने आए अधिकांश मामले ऐसे लोगों में सामने आए हैं, जिन्होंने एमएमआर (खसरा-कण्ठमाला-रूबेला) वैक्सीन की दो प्रमाणित खुराक नहीं ली हैं।”

श्री वीरमंथरी ने बताया कि वैश्विक स्तर पर बढ़ते मामलों के कारण विदेशी यात्रियों द्वारा विक्टोरिया में खसरे का संक्रमण लाये जाने का लगातार जोखिम भी बना हुआ है।

गौरतलब है कि अप्रैल की शुरुआत से ग्रेटर मेलबर्न या मिशेल शायर में समय बिताने वाले किसी भी व्यक्ति से खसरे के लक्षणों पर नज़र रखने का आग्रह किया गया है, जिसमें बुखार, खांसी और सामान्य रूप से अस्वस्थ महसूस करना और उसके बाद चेहरे पर दाने आना शामिल है।

खसरा हवा में मौजूद बूंदों या नाक या गले के स्राव के संपर्क में आने से फैल सकता है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, 2023 में दुनिया भर में खसरे से 107,000 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई, जिनमें से ज़्यादातर पाँच साल से कम उम्र के वे बच्चे थे, जिन्हें टीका नहीं लगाया गया था या कम टीका लगाया गया था।

विक्टोरिया के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोविड 19 महामारी के बाद से ऑस्ट्रेलिया भर में खसरे के टीकाकरण का कवरेज 95 प्रतिशत राष्ट्रीय लक्ष्य से नीचे गिर गया है। ऑस्ट्रेलिया में एमएमआर वैक्सीन उन सभी लोगों के लिए मुफ़्त है, जिन्होंने पहले दो खुराक नहीं ली हैं।

Next Post

रेल भर्ती बोर्ड परीक्षाओं में इलेक्ट्रोनिक सामान , पेन , पेंसिल , पर्स पर प्रतिबंध

Tue Apr 29 , 2025
नयी दिल्ली 29 अप्रैल (वार्ता) भारतीय रेलवे ने रेल भर्ती बोर्ड की परीक्षाओं में इलेक्ट्रोनिक सामान के अलावा पेन, पेंसिल, टोपी, पर्स एवं पानी की बोतल लाने को भी प्रतिबंधित कर दिया है और परीक्षार्थियों को हाथों पैरों में मेहंदी लगा कर आने पर भी रोक रहेगी। रेल मंत्रालय ने […]

You May Like