भोपाल: राजधानी के तल्लैया थाने चौराहे से भारत टॉकीज की ओर जाने वाली सड़क पर इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा है। इस निर्माण कार्य के चलते भारत टॉकीज चौराहे पर यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। व्यस्ततम समय में तो स्थिति और भी विकट हो जाती है, जब वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग जाती हैं और लोगों को जाम में फंसना पड़ता है। इस निर्माण कार्य के कारण न केवल दैनिक यात्रियों को परेशानी हो रही है, बल्कि आसपास के इलाकों पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा है।
सुबह और शाम के समय, जब लोग अपने-अपने काम पर जाते हैं और लौटते हैं, तब यातायात की समस्या सबसे अधिक गंभीर हो जाती है। स्कूली बच्चों को ले जाने वाली बसें और अभिभावक भी इस जाम में फंस जाते हैं। कई बार तो एंबुलेंस और अन्य आपातकालीन वाहनों को भी जाम में फंसना पड़ता है, जिससे गंभीर स्थिति उत्पन्न हो जाती है।
सड़क निर्माण हो रहा है, यह काफी अच्छी बात है कि सरकार भोपाल में विकास कर रही है पर विकास कार्य के साथ-साथ अन्य लोगों के बारे में भी सरकार को सोचना चाहिए या तो कोई एक ऐसा रास्ता बताना चाइये जिससे हम समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच सके.
अनवर खान, दोपहिया चालक
अप्रैल महीने में बच्चो के स्कूल चल रहे है उनको स्कूल छोडऩे और लेने जाने में काफी परेशानी होती ट्रैफिक के कारण उनको अकेले भी नहीं जाने दे सकते और गाड़ी से जाओ तो जाम में फास जाते है
चाँद बीबी , रहवासी भारत टॉकीज़
