निवेश प्रस्ताव में विन्ध्य की तीन महत्वपूर्ण सडक़ें शामिल
नवभारत न्यूज
रीवा, 25 फरवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का शुभारंभ किया इसमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की उपस्थिति में प्रदेश में 4010 किलोमीटर सडक़ों के विकास के लिए एक लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मंजूर किए गए. इस प्रस्ताव में विन्ध्य प्रदेश की भी तीन प्रमुख सडक़ें शामिल हैं. इनके विस्तार और विकास का कार्य शीघ्र शुरू होगा. इस संबंध में चीफ इंजीनियर लोक निर्माण विभाग संजय खाण्डे ने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में नागपुर-जबलपुर-प्रयागराज कॉरिडोर के विकास के प्रस्ताव मिले हैं. इसका प्रमुख भाग रीवा संभाग से होकर गुजरता है. इस कॉरिडोर में कटनी से लेकर प्रयागराज तक सडक़ों का विकास किया जाएगा. निवेश प्रस्ताव में रीवा से सीधी कुल दूरी 70 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग को फोरलेन सडक़ बनाने का प्रस्ताव मिला है. इसी तरह सतना से चित्रकूट 80 किलोमीटर टूलेन सडक़ को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाया जाएगा. इन महत्वपूर्ण सडक़ों के निर्माण से विन्ध्य क्षेत्र में औद्योगिक विकास, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार के क्षेत्र में गति आएगी.