आग से बचाव के उपकरण से लैस होगा वल्लभ भवन

भोपाल।राजधानी में करीब 65 साल पहले बने वल्लभ भवन के वीबी-1 का रेनोवेशन जल्द शुरू होने वाला है। बाहरी ढांचे को बदले बिना इसे वीबी-2 और वीबी-3 की तरह मॉर्डन लुक दिया जाने वाला है। दरअसल, सतपुड़ा और विंध्याचल भवन में लगी आग की घटनाओं से सबक लेकर पहली बार वीबी-1 में भी फायर सेफ्टी के हाईटेक इंतजाम होने वाले है.इसमें पहली बार फायर हाइड्रेंट सिस्टम लगेगा। इसके तीन हजार इनडोर स्प्रिंक्लर्स कार्बन स्मोक (काला धुआं) या 50 डिग्री तापमान की तपिश को डिटेक्ट करते ही खुद पानी छिड़काव चालू कर देंगे। ऐसे ही एड्रेसेबल फायर अलार्म सिस्टम के डिटेक्टर, कंट्रोल रूम में लगी स्क्रीन पर ये संदेश देंगे कि आग कौन सी मंजिल पर और किस कमरे में लगी है। हर कमरे, मीटिंग हॉल, टॉयलेट्स और कॉरिडोर में ये स्प्रिंक्लर्स और डिटेक्टर लगने वाले है। पूरे वल्लभ भवन का निर्माण 3 हिस्सों में हुआ है जिसके वीबी-2 और वीबी-3 को कुछ साल पहले ही बनाया गए थे, पर वीबी-1 का बाहरी और आंतरिक रेनोवेशन इस स्तर पर पहले कभी नहीं हुआ। इसके रेनोवेशन पर पीडब्ल्यूडी 86.08 करोड़ रुपए खर्च करने जा रहा है। इसमें 49.76 करोड़ रुपए में सिविल वर्क और 36.32 करोड़ से बिजली के काम पूरे किए जाने हैं। रेनोवेशन का काम गुजरात की कंपनी को मिला है।

पीडब्ल्यूडी चीफ इंजीनियर संजय मस्के ने बताया कि वीबी-1 की कलर थीम भी वीबी-2 और वीबी-3 की तरह ही रखी जाएगी। इस भवन के नॉर्थ-साउथ एलिवेशन का नवीनीकरण किया जाएगा। इसकी इंटरनल लाइटिंग एलईडी होगी। इसमें एयरकंडीशनिंग के लिए वेरिएबल रेफ्रिजेंट वॉल्यूम (वीआरवी) सिस्टम लगाया जा रहा है। इसका आउटडोर भवन से बाहर होगा और बाद में बिजली का लोड बढ़ाने की प्रक्रिया नहीं करनी पड़ेगी।

Next Post

ईरान में विस्फोट में मरने वालों की संख्या 40 हुयी, 1,000 से अधिक जख्मी

Mon Apr 28 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email तेहरान, 28 अप्रैल (वार्ता) ईरान के दक्षिणी प्रांत होर्मोज़गन में एक बंदरगाह पर शनिवार को हुए भीषण विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 40 हो गयी है और इसको लेकर सरकार ने एक दिन के राष्ट्रीय […]

You May Like