मासूम बच्चे को बीड़ी पिलाते हुए बनाई रील, पुलिस करेगी कार्रवाई

ग्वालियर: ग्वालियर में एक चिंताजनक घटना सामने आई हैं. एक महिला ने रील बनाने की सनक में मासूम बच्चे को बीड़ी पिलाई और फिर इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
बच्चे का हाथ जला
रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बंटोरने के लिए लोग सारी हदें पार कर रहे हैं. इस बार तो एक महिला ने इसी चक्कर में एक मासूम बच्चे की जान को जोखिम में डाल दिया है. उसने करीब 2 साल के एक मासूम बच्चे को बीड़ी पिलाई और इसकी रील्स बनाई.

इस वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला ने रील बनाने की सनक में अपने ही मासूम बच्चे को बीड़ी पिलाई और ऐसा करते हुए उसने रील भी बनाई.मासूम बच्चे का बीड़ी पीने के दौरान हाथ भी जल गया. वायरल वीडियो मे साफ दिख रहा हैं कि महिला ने जबरन मासूम के मुंह में जलती हुई बीड़ी रखी है.सेजल नाम की महिला ने यह रील बनाई है.
पुलिस कर रही है तलाश
बताया गया जा रहा है कि मासूस बच्चे को बीड़ी पिलाने वाली यह महिला पुरानी छावनी थाना इलाके में रहती हैं.अब महिला की तलाश में पुलिस जुटी है, ताकि उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए. ये वीडियो वायरल होते ही लोग भी इस महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Next Post

धरना में बैठे लोगो ने कहा पहले काम शुरू करो तब करेगे धरना समाप्त

Sun Apr 27 , 2025
रीवा/गुढ़:गुढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बड़ागांव में नहर के आधे अधूरे कार्य को पूरा करवाने एवं पानी छोड़े जाने को लेकर भारतीय सर्व सेवा संगठन ग्राम वासियों के साथ 25 अप्रैल से अनिश्चित कालीन धरना की शुरुआत की गई है और आज धरना का दूसरा दिन चल रहा है.दोपहर नायब तहसीलदार […]

You May Like