
भोपाल। मालेगांव विस्फोट मामले में सभी आरोपियों के बरी होने के फैसले पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि न्यायालय का निर्णय कांग्रेस की संकुचित मानसिकता और हिन्दू आतंकवाद जैसे झूठे नैरेटिव पर करारा प्रहार है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म, साधु-संतों और भगवा को अपमानित करने वालों को अब सबक मिल गया है। कांग्रेस को समस्त सनातनियों से सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए।
भाजपा अध्यक्ष खण्डेलवाल ने कहा कि यह फैसला 17 वर्षों की पीड़ा और अन्याय के बाद मिला न्याय है। कांग्रेस ने वोटबैंक की राजनीति के लिए निर्दोषों को फंसाया और पूरे हिंदू समाज की छवि धूमिल करने की साजिश रची। न्यायालय ने उनके झूठ का पर्दाफाश कर दिया है, और यह निर्णय उन सभी के लिए चेतावनी है जो भगवा आतंक जैसे अपमानजनक शब्द गढ़ते हैं।
