पहलगाम हमले के शहीदों को जैन समाज द्वारा श्रद्धांजलि दी गई

भोपाल। पहलगांव के आतंकी हमले में शहीद 27 देशवासियों को दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन मध्य रीजन एवं सकल जैन समाज मंगलवारा भोपाल द्वारा मंगलवारा जैन मंदिर प्रागण मे श्रद्धांजलि दी गयी जिसमे महिला बहू भक्त मण्डल विद्या पूर्ण ग्रुप पाठशाला परिवार के सभी परिवार जन शामिल हुये।

दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फ़ेडरेशन मध्य रीजन और सकल जैन समाज द्वारा दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी गयी और इस कायराना कृत्य की कड़ी निंदा की गयी।फ़ेडरेशन के अध्यक्ष आदित्य मन्या ने बताया कि सेकड़ों की संख्या में उपस्थित महिला और पुरुषों ने दो मिनिट का मोन रखकर मृत जनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

 

Next Post

संत सेन महाराज की जयंती मनाई गई

Sun Apr 27 , 2025
बनखेड़ी। संत श्री सैन महाराज की 725 वी जयंती श्रद्धा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम स्टेशन रोड स्थित हनुमान मंदिर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ पुरुषोत्तम भैया सैन समाज नगर अध्यक्ष द्वारा सैन महाराज के छाया चित्र की पूजा- अर्चना के साथ हुआ।मंदिर प्रांगण में हनुमान जी, शंकर जी […]

You May Like