पंचक्रोशी यात्रियों की भीड़ से मंगलनाथ में भात पूजा रोकी

उज्जैन। मंगलनाथ मंदिर में शनिवार को पंचक्रोशी यात्रियों की भारी भीड़ के कारण प्रशासन को भातपूजा रोकना पड़ी। केवल दर्शन व्यवस्था को ही जारी रखे गया। मंदिर प्रशासन के अधिकारियों ने पंडे-पुजारियों से विचार-विमर्श कर हर वर्ष की व्यवस्था के अनुसार पंचक्रोशी यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भात पूजा को स्थगित कर दिया तथा श्रद्धालुओं को गर्भगृह से दर्शन कराए गए। सुबह से ही मंदिर में यात्रियों की भीड़ रही। पंचक्रोशी यात्रियों के जत्थे लगातार मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं गर्भगृह में जाकर भगवान मंगल देव को जल चढ़ाया और स्पर्श कर अपनी मनोकामनाएं मांगी। शाम 4 बजे तक दर्शन जारी रहे। इसके बाद आरती की गई। मंदिर के प्रशासक केके पाठक ने बताया कि रविवार को भी यात्रियों की भीड़ अधिक रही, तो भात पूजन स्थगित रखा जाएगा। श्रद्धालुओं को गर्भगृह से दर्शन कराए जाएंगे।

Next Post

50 असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई 

Sat Apr 26 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email खंडवा।जिले के विभिन्न थानों में 50 असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। धारा 126/135 बीएनएसएस के तहत 33 प्रकरणों मे 37 अनावेदकों के विरुद्ध, धारा 129 बीएनएसएस के तहत 04 प्रकरण मे 04 अनावेदकों […]

You May Like