
रीवा।मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र में पिपराही-जडक़ुड़ मार्ग पर स्थित अदवा नदी की पुलिया पर एक तेज रफ्तार बस पलट गई. बस हनुमना से जडक़ुड़ जा रही थी और 40 से अधिक यात्री सवार थे. घटना शुक्रवार की रात की है, जब अचानक बस ड्राइवर का नियंत्रण वाहन से हट गया और बस पलटते हुए पुलिया की रेलिंग से टकराकर नीचे जा गिरी. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने में मदद की.
सूचना मिलते ही हनुमना थाना पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई. फिर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमना में भर्ती कराया. कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक रात मे ही मौके पर पहुंच गए थे जानकारी के अनुसार 5 से 6 यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया है.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस काफी तेज रफ्तार में थी और पुलिया पर मोड़ को काटते हुए उसका संतुलन बिगड़ गया, जिससे यह हादसा हुआ. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और बस चालक से भी पूछताछ की जा रही है. यह हादसा न केवल प्रशासन की लापरवाही की ओर इशारा करता है, बल्कि खराब सडक़ों और पुलों की स्थिति पर भी सवाल खड़े करता है. स्थानीय ग्रामीणों ने इस मार्ग पर पहले भी कई बार हादसे की आशंका जताई थी और पुलिया की मरम्मत की मांग की थी.
