
44 ई सिगरेट, 421 विदेशी सिगरेट पैकिट 3 लाख रूपये की जप्त
जबलपुर। ओमती पुलिस ने एक साथ सिविक सेंटर पुरानी बंद प्रभु वंदना टाकीज, इनकम टेक्स चौक, नौदरा ब्रिज स्थित चार पान दुकानों पर छापेमारी कर दी जहां धड़ल्ले से प्रतिबंधित इलेक्ट्रोनिक वेप ई सिगरेट, विदेशी सिगरेट बेची जा रही थी।
पुलिस ने अवैध रूप से सिगरेट बेचने वाले 4 पान दुकान संचालकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर प्रतिबंधित इलेक्ट्रोनिक वेप ई सिगरेट 44, विदेशी सिगरेट 421 पैकिट कीमती 3 लाख 1 हजार 140 रूपये की जप्त की है।
