बालाघाट: शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रही आदिवासी समाज की तीन नाबालिग लड़कियों के साथ हट्टा थाना क्षेत्र के जंगल में 6 युवकों ने दुष्कर्म किया l आदिवासी समाज की एक और युवती से सामूहिक दुष्कर्म हुआ जो नाबालिग नहींहै। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के तीन घंटे के भीतर ही सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें एक नाबालिग है. दरअसल, यह पूरी घटना 23 अप्रैल की रात लगभग डेढ़ से दो बजे के बीच की बताई जा रही है.
नाबालिग आदिवासी लड़कियां और युवती, विवाह समारोह में शामिल होने के बाद अपने घर जा रही थीं. इस दौरान ही हट्टा थाना क्षेत्र के जंगल में आरोपियों सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.लड़कियों ने डर के कारण अपने परिजनों को मामले की जानकारी नहीं दी. अगले दिन गांव के कुछ लोगों को पता चला कि लड़कियों के साथ गैंगरेप हुआ है.
जिस पर आदिवासी समाज की बैठक बुलाई और मामले की शिकायत थाने में करने का फैसला किया गया. जिसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है l मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी नगेन्द्र सिंह, हट्टा थाना पहुंचे और मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. इसी बीच पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई. पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए मामले में सभी सात आरोपियो को धर दबोचा. इस पर अपनी प्रतिक्रिया में पुलिस अधीक्षक ने कहा, आरोपियों को कठोरतम सजा दिलाएंगे।
