भोपाल:समन्वय भवन में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में देश भर के 47 स्थानों पर आज आयोजित रोजगार मेले का कार्यक्रम शुरू हुआ। जिसे पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बोधित कर रहे हैं। जिसमें विभिन्न सरकारी विभागों एवं संस्थानों में 51,000 से अधिक नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जायेंगे। वह इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे हैं,यह 15 वां रोजगार मेला है।
इससे युवाओं को सशक्त बनाने के अवसर ढूंढे जा रहे है। कार्यक्रम में देश भर से चयनित नए कर्मचारी जोकि राजस्व विभाग, कार्मिक एवं लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रेल मंत्रालय और श्रम एवं रोजगार मंत्रालय सहित केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में चयन हुए हैं, उन्हें भोपाल में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।
