मिशन अस्पताल के एंबुलेंस चालक ने खाया जहर, उसे दी जा रही थी FIR की धमकी

दमोह. मिशन अस्पताल दमोह में एंबुलेंस चलाने वाले ड्राइवर नसीम मंसूरी ने बुधवार दोपहर जहर खा लिया, जिसे परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. ड्राइवर ने आरोप लगाया कि मिशन अस्पताल की प्रबंधक पुष्पा खरे ने मुझसे शराब की पेटी लेकर पूर्व प्रबंधक संजीव लैंबर्ट के पास भेजने के लिए कहा था.मैंने मना कर दिया, तो उन्होंने मुझे धमकी दी की एंबुलेंस की चोरी के मामले में कोतवाली में एफआईआर दर्ज करा दूंगी.इस मामले में शिकायत करने वह मंगलवार को कोतवाली गया था, लेकिन किसी ने बात नहीं सुनी इसलिए बुधवार को मैने जहर खा लिया. नसीम मंसूरी ने बताया कि मंगलवार को पुष्पा खरे ने मुझे बुलाया और कहा कि दिलीप खरे क्षितिज और मेरा आदेश है कि तुम संजीव लैंबर्ट के यहां एक शराब की पेटी लेकर जाओ. मैंने मना किया तो उन्होंने धमकी दी, मैं इस मामले की रिपोर्ट लिखने कोतवाली गया, लेकिन रिपोर्ट नहीं लिखी गई. प्रबंधन से जुड़े ये सभी लोग मुझे दो साल से प्रताड़ित कर रहे हैं और इसी तरह के कार्य करा रहे हैं.डॉ अजय लाल को भी यह सभी लोग मिलकर फंसा रहे हैं, वह बहुत अच्छा आदमी है, उसने बताया कि अभी मैं मिशन अस्पताल में कार्यरत हूं.इस मामले में मिशन अस्पताल के लीगल एडवाइजर अधिवक्ता धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि उन्हें खबर मिली थी कि नसीम मंसूरी सरस्वती स्कूल के पास पड़ा है. कुछ देर बाद पता चला कि वह जिला अस्पताल पहुंच गया है. हम भी यहां आ गए. अभी हमें नहीं मालूम कि क्या मामला है,वहीं कुछ और लोगों से मिली जानकारी के अनुसार नसीम मंसूरी को दो माह से वेतन नहीं मिला है. उसने अपने वेतन की मांग की थी तो उसे प्रबंधक ने धमकाया और इसी कारण उसने यह कदम उठाया.आपको बता दें कि जिस संजीव लैंबर्ट की बात की जा रही है वह इसके पहले मिशन अस्पताल के प्रबंधक के रूप में काम कर रहा था और फिर मिशन अस्पताल की प्रबंध समिति में भी शामिल रहा. उसका नाम भी एफआईआर में है।

Next Post

मुम्बई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराया

Wed Apr 23 , 2025
हैदराबाद 23 अप्रैल (वार्ता) ट्रेंट बोल्ट (चार विकेट), दीपक चाहर (दो विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद रोहित शर्मा (70 ) और सूर्यकुमार यादव (नाबाद40 ) रनों की बेहतरीन पारियों के दम पर मुम्बई इंडियंस ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 41वें मुकाबले में 26 गेंदे शेष […]

You May Like