
तीनों यातायात थाना पुलिस ने की कार्यवाही
जबलपुर। शहर में लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूकता अभियान के साथ-साथ नियमों का पालन न करने वालों पर यातायात व्यवस्था द्वारा कार्रवाई भी की जा रही है। इसके चलते बुधवार को शहर के तीनों यातायात क्षेत्र में सभी प्रकार के वाहनों पर कार्यवाही करते हुए 406 लोगों पर शिकंजा कसा है। जानकारी के अनुसार यातायात गढ़ा एवं मालवीय चौक में डीएसपी बैजनाथ प्रजापति एवं घमापुर में संगीता डमोर के द्वारा कार्यवाही करते हुए दो पहिया वाहनों में हेलमेट, अमानक नंबर, तीन सवारी एवं चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट आदि न लगाने वालों के ऊपर कार्यवाही करते हुए 406 लोगों से जुर्माना वसूला गया। इस मौके पर तीनों यातायात थाना प्रभारी सहित सभी सिपाही मौजूद थे।
