
झाबुआ। जिले की राणापुर तहसील के ग्राम थुवादरा में बुधवार को तेंदुए के हमले से सनसनी फैल गई। तेंदुए ने चार ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। सभी घायलों को राणापुर के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। तेदुंए के हमले में रतन पिता मगन, रागू पिता सेना, हरिओम पिता रमेश, विजु कनिया घायल है। स्थानीय लोगों के अनुसार, बुधवार सुबह कुछ ग्रामीण तालाब की और जा रहे थे तभी अचानक तेंदुआ दिखा तो ग्रामीणों ने भागने की कोशिश की, लेकिन तेंदुआ एक के बाद एक चार लोगों पर झपट पड़ा। चीख-पुकार सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल ग्रामीणों को अस्पताल पहुंचाया। बताया जाता है कि करीब 15 दिन पहले भी गांव के आस पास तेंदुए की मौजूदगी के संकेत मिले थे, लेकिन उस समय वह नहीं पकड़ा जा सका। अब फिर से हमले के बाद गांव में दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए की तलाश शुरू कर दी है। विभाग द्वारा आस पास के क्षेत्र में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।
