दहशत:तेंदुए ने चार ग्रामीणों पर किया हमला

झाबुआ। जिले की राणापुर तहसील के ग्राम थुवादरा में बुधवार को तेंदुए के हमले से सनसनी फैल गई। तेंदुए ने चार ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। सभी घायलों को राणापुर के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। तेदुंए के हमले में रतन पिता मगन, रागू पिता सेना, हरिओम पिता रमेश, विजु कनिया घायल है। स्थानीय लोगों के अनुसार, बुधवार सुबह कुछ ग्रामीण तालाब की और जा रहे थे तभी अचानक तेंदुआ दिखा तो ग्रामीणों ने भागने की कोशिश की, लेकिन तेंदुआ एक के बाद एक चार लोगों पर झपट पड़ा। चीख-पुकार सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल ग्रामीणों को अस्पताल पहुंचाया। बताया जाता है कि करीब 15 दिन पहले भी गांव के आस पास तेंदुए की मौजूदगी के संकेत मिले थे, लेकिन उस समय वह नहीं पकड़ा जा सका। अब फिर से हमले के बाद गांव में दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए की तलाश शुरू कर दी है। विभाग द्वारा आस पास के क्षेत्र में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।

Next Post

पहलगाम: संस्कारधानी में सडक़ों पर उतरे, कैंडल मार्च, शोकसभाएं और ज्ञापन

Wed Apr 23 , 2025
जबलपुर। जम्मू-कश्मीर में कायराना आतंकी हमले से संस्कारधानी में आक्रोश है। सरकार से बदला लेने की मांग उठीं। इसके साथ ही आक्रोशितजन सडक़ों पर उतरे और पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे गए। जिसमें आतंकवाद के खात्मा की मांग की गई। इसके साथ ही मृतकों को श्रृद्धांजलि देने कैंडल मार्च […]

You May Like