मामला वार्ड 64 की अभिनव नगर की इंजीनियर वाली गली का
इंदौर:नगर निगम द्वारा दावे किए गए थे कि शहर में पानी की किल्लत को दूर किया जाएगा. साथ ही हर घर नल योजना को साकार भी किया जाएगा. लेकिन आज भी कई ऐसे क्षेत्र है जहां आज तक नर्मदा का पानी नहीं पहुंच पाया है.वार्ड क्रमांक 64 में तीन इमली बस स्टैंड के पास रिंग रोड से लगे अभिनव नगर की इंजीनियर वाली गली में नर्मदा लाइन को लेकर एक अजीब मामला समने आया है. कई वर्ष हो चुके हैं इस क्षेत्र में आज तक नर्मदा का पानी नहीं पहुंच पाया है. क्षेत्र के सरकारी बोरिंग खराब होने या गर्मियों के दिनों में क्षेत्र वासियों द्वारा मोल खरीदना पड़ता है. मामला कुछ यूं है कि अभिनव नगर में सरकारी बोरवेल लगा हुआ है.
जहां से ज़रूरतमंद लोग पानी लेकर अपना काम चलाते आ रहे हैं. कुछ के यहां निजी बोरवेल है. नर्मदा पानी की लाईन के लिए कई बार राजनेताओं द्वारा वादे किए जो पूरे तो हुए लेकिन पानी नहीं मिला क्योंकि वादे के मुताबिक क्षेत्र में नर्मदा लाईन तो डाली गई लेकिन किसी को कनेक्शन नहीं दिए गए, यूंही कई वर्ष लाईन बंद पड़ी रही और क्षतिग्रस्त हो गई. कुछ वर्ष बीतने के बाद क्षेत्रवासियों द्वारा दोबारा मांग की गई. फिर से क्षेत्र में लाईन डाली गई और एक बार फिर लापरवाही करते हुए लाईन शुरू नहीं की गई और क्षतिग्रस्त हो गई. इस तरह जनता से वसूला गया पैसा झूठे वादों की भेंट चढ़ गया और तक अभिनव नगर के घरों में नर्मदा पानी नहीं पहुच पाया.
इनका कहना है
तीन वर्ष पहले विकास कार्य शुरू कर लाईन डाली गई थी लेकिन कभी उसे शरू नहीं किया गया. इससे लोगों को नर्मदा का पानी नहीं मिल सका और लाईन बंद हो गई.
– राधेश्याम राठौर
एक बार पहले लाईन डाली गई. वह क्षतिग्रस्त हो गई. दूसरी बार डाली तो बिजली के पोल और मकानों के निर्माणों के कारण टूट फूट गई. नर्मदा के पानी से अच्छा कोई पानी नहीं होता.
– अशोक कुमार कौशल
कई बार आठ सौ रूपए प्रति टैंकर के हिसाब से पानी लेना पड़ता है. पार्षद से बात हुई, सहायक यंत्री भी आए थे. दोनों ने ही आश्वासन दिया लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ.
– रूपेश रत्नाकर
मकर संक्रांत बाद शुरू करवाएंगे
इसी गली के पीछे सुनील मौर्या वाली गली में पानी की लाइन को लेकर भूमि पूजन होने वाला है. जिस जगह का आप बता रहे हैं मैं वहां निरीक्षण करके मकर संक्रांति के बाद नर्मदा पानी की लाइन डालने का कार्य शुरू करवाऊंगा.
– मनीष शर्मा पार्षद
