महान रंगकर्मी रतन थियम का निधन

इंफाल, 23 जुलाई (वार्ता) भारत के सबसे प्रभावशाली रंगमंच निर्देशकों और नाटककारों में से शुमार रतन थियम का आज निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे।

आधुनिक भारतीय रंगमंच की महान हस्‍ती और ”थिएटर ऑफ़ रूट्स” आंदोलन के एक प्रमुख स्‍तंभ माने जाने वाले, श्री थियम का नाट्य कलाओं में योगदान लगभग पाँच दशकों तक रहा। उन्‍होंने यहां के रिम्‍स अस्‍पताल में अंतिम सांस ली।

श्री थियम 1987 से 1989 तक राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) के निदेशक और बाद में 2013 से 2017 तक इसके अध्यक्ष के रूप में कार्य किया। उन्होंने संगीत नाटक अकादमी के उपाध्यक्ष पद पर भी कार्य किया।

श्री थियम को कई पुरस्कार भी मिले। उन्हें निर्देशन के लिए 1987 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार और बाद में 2012 में प्रतिष्ठित संगीत नाटक अकादमी फ़ेलोशिप से सम्मानित किया गया। साल 1989 में, भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया। उनकी अंतर्राष्ट्रीय उपलब्धियों में इंडो-ग्रीक फ्रेंडशिप अवार्ड (1984), जॉन डी. रॉकफेलर अवार्ड (2008), और मेक्सिको तथा ग्रीस के समारोहों में प्राप्त सम्मान शामिल हैं।

 

 

Next Post

हाईवे पर पुलिया के नीचे युवक का शव मिलने से सनसनी

Wed Jul 23 , 2025
सीहोर. भोपाल- इंदौर हाईवे स्थित ग्राम नपाली- जताखेड़ा के समीप पुलिया के नीचे पानी में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर पहुंची मंडी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए शव की शिनाख्त के प्रयास प्रारंभ कर दिए. सूचना मिलने पर […]

You May Like