भोपाल।राजधानी भोपाल के व्यस्ततम चौराहों में से एक, अल्पना टॉकीज तिराहे पर न तो कोई ट्रैफिक सिग्नल है और न ही यातायात पुलिसकर्मी दिखाई देते हैं, जिसके कारण राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह तिराहा, जो शहर के पुराने भाग को कई महत्वपूर्ण इलाकों से जोड़ता है।अल्पना टॉकीज तिराहे पर रोजाना हजारों वाहनों का आवागमन होता है। यह चौराहा पुराने शहर, नए शहर और कई आवासीय कॉलोनियों को जोडऩे वाला एक महत्वपूर्ण बिंदु है। सुबह और शाम के व्यस्त समय में यहां वाहनों का जाम लग जाता हैं। ट्रैफिक सिग्नल नहीं होने से वाहन आपस में टकराने की स्थिति बनी रहती है। पैदल चलने वालों के लिए तो यह चौराहा किसी खतरे से कम नहीं है। वाहनों की अनियंत्रित आवाजाही के बीच सड़क पार करना एक जोखिम भरा काम बन गया है।
अल्पना टॉकीज तिराहे पर लगे ट्रैफिक सिग्नल
