CCTV फुटेज से सफाई, घटना के समय मैं वहां नहीं था, नेताओं ने जेल में की चिंटू से भेंट

इंदौर। नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे पर भाजपा कार्यकर्ता कपिल पाठक की शिकायत पर हत्या के प्रयास और बलवे सहित आठ गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है. शनिवार को उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें सेंट्रल जेल भेज दिया. इस मामले में राजनीति गरमा रही है .वहीं एडीशनल पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.

हालांकि चौकसे का कहना था कि वह घटना के दौरान वहां मौजूद ही नहीं थे. उन्होंने बताया कि बच्चों के बीच हुए झगड़े की जानकारी मिलने के बाद वह वहां पहुंचे. इस बीच कांग्रेस ने चौकसे के पक्ष में एक सीसीटीवी फुटेज जारी किया है, जिसमें वे घटना के समय विजयनगर क्षेत्र में आयोजित एक भंडारे में दिखाई दे रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता किशोर डोंगरे ने बताया कि यह फुटेज विजयनगर क्षेत्र में आयोजित भंडारे का है, जहां कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गब्बर द्वारा कार्यक्रम रखा गया था. वीडियो में चिंटू चौकसे रात 9:32 बजे नजर आ रहे हैं. परिजनों का कहना है कि चौकसे रात 10 बजे तक वहीं मौजूद थे. पुलिस की एफआईआर में घटना का समय रात 9:30 बताया गया है, जो विरोधाभासी प्रतीत होता है. चौकसे के साथ पार्षद राजू भदौरिया भी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि पहले वे नितिन भावसार के यहां शादी समारोह में गए और फिर भंडारे में शामिल हुए. पुलिस ने चिंटू चौकसे सहित बेटे ईशान चौकसे, राधेश्याम चौकसे, गौरव चौधरी, रोहन चौकसे, सुभाष यादव, रवि प्रजापत व अन्य अज्ञात के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 109, 296, 351(2), 115(2), 333, 324(4), 191(2), 191(3) और 190 में प्रकरण दर्ज किया है .

नेता पहुंचे जेल

सोमवार को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी, शहराध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्डा, जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव व अन्य नेताओं ने सेंट्रल जेल पहुंचकर चौकसे से मुलाकात की. उन्होंने बाहर मीडिया से कहा कि कांग्रेस इस मामले में न्याय की लड़ाई लड़ेगी और यह प्रकरण पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित और झूठा है.

भाजपा ने चौकसे को बताया ‘आदतन अपराधी’

भाजपा नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा ने चिंटू चौकसे को आदतन अपराधी बताया. उन्होंने कहा कि चौकसे पर पहले से ही 11 मामलों में केस दर्ज हैं और वह बार-बार इस तरह की घटनाओं में लिप्त रहते हैं. मिश्रा ने कहा कि कपिल पाठक एक मेहनती कार्यकर्ता हैं जो जनता के लिए काम करता है, और चौकसे की कुंठा का यह नतीजा है कि उन्होंने उस पर हमला करवाया.

एसीपी ने कहा– सभी तथ्यों की जांच की जाएगी

मामले को लेकर कांग्रेस नेताओं ने सीपी संतोष सिंह व एडिशनल सीपी अमित सिंह से मुलाकात की. इसके बाद मीडिया से चर्चा में एसीपी ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और सभी वीडियो फुटेज व अन्य साक्ष्य खंगाले जा रहे हैं. जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा.

Next Post

पोप के निधन पर मोदी ने शोक जताया

Mon Apr 21 , 2025
नयी दिल्ली 21 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ईसाई समुदाय के सर्वोच्च धर्मगुरू पोप फ्रांसिस के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है और गरीबों एवं वंचितों की उनकी सेवा को अनुकरणीय बताते हुए उनकी आत्मा की शांति की कामना की। श्री मोदी ने एक्स पर अपने संदेश में […]

You May Like