
जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. राजेश कुमार वर्मा ने बुधवार को प्रबंधन विभाग में बी. काॅम प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की क्लास ली। उन्होंने अपनी क्लास की शुरूआत में ही न केवल विद्यार्थियों को नियमित विषयवार कक्षाओं में उपस्थित रहने की सलाह दी, बल्कि उन्हें पहले से ही अपने लक्ष्य निर्धारित कर उनके समय पर क्रियान्वयन करने से ही सफलता हासिल होती है और जीवन में समय की कीमत को लेकर अन्य उपयोगी सुझावात्मक टिप्स भी दिये। कुलगुरु प्रो. वर्मा ने बी. काॅम प्रथम वर्ष के काॅमर्स, टैक्सेशन एंड कम्प्यूटर एप्लीकेशन के विद्यार्थियों को वित्तीय प्रबंधन विषय के महत्व को बताते हुए कि यह किसी भी संस्थान-संगठन के वित्त को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने के लिए आवश्यक वित्तीय संसाधनों की व्यवस्था, उपयोग, योजना बनाने और नियंत्रण करने की प्रक्रिया है। कक्षा का उद्देश्य वित्त प्रबंधन की आवश्यकता, इसके उद्देश्य और यह कैसे किसी संस्थान की सफलता में योगदान करता है, इसे समझाना था, जिसमें आय और व्यय का प्रबंधन करके वित्तीय संतुलन बनाना शामिल है।
ट्रेडिंग अकाउंट की प्रत्येक बारीकियों को बताया
कुलगुरु बुधवार को सुबह 10.30 बजे पहुंचे और विद्यार्थियों को लगभग सवा घंटे तक पढाया, इस दौरान उन्होंने ट्रेडिंग अकाउंट की प्रत्येक बारीकियों से विद्यार्थियों को अवगत कराया। उन्होंने अपनी कक्षा में वित्तीय प्रबंधन के उद्देश्य स्पष्ट करते हुए कहा कि किसी भी संगठन-संस्था की वित्तीय नीतियों को निर्धारित करने में मदद करना, आय और व्यय का संतुलन बनाए रखना, लाभ को अधिकतम करना और धन संपत्तियों को बढ़ाना, कर्मचारियों को समय पर वेतन सुनिश्चित करना, वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त कोषों को उपलब्ध कराना इसके उद्देश्यों में शामिल हैं।
समय-समय पर लेंगे क्लास, करेंगे संवाद
कुलगुरु ने खचाखच भरी कक्षा में विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें नियमित क्लास आने को कहा, साथ ही कक्षा में नियमित टेस्ट देने की भी जरूरत बतायी। उन्होंने कहा कि वे प्रायः समय-समय पर क्लास लेंगे और विद्यार्थियों से संवाद स्थापित करेंगे और जो भी समस्याएं होंगी उनके निराकरण की हर संभव कोशिश करेंगे. इस अवसर पर विवि प्रबंधन विभाग प्रमुख डॉ आशीष शर्मा, विभाग के डाॅ. भूपेन्द्र उपाध्याय, डाॅ. रजनी शर्मा सहित स्टाॅफ के लोग मौजूद रहे।
