
इंदौर। मैट्रो रेल के व्यवसायिक संचालन की शुरुआत जल्द ही होगी। आज प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री, सांसद और महापौर ने मैट्रो में सफर कर स्टेशन का दौरा किया। इस मौके पर प्रमुख सचिव और महाप्रबंधक मैट्रो रेल भी साथ थे। बताया जा रहा है कि मैट्रो को हरी झंडी दिखाने प्रधानमंत्री आ सकते हैं।
आज सुबह प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मैट्रो में सफर किया। इस दौरान उनके साथ प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन संजय शुक्ल और महाप्रबंधक मैट्रो कृष्ण चैतन्य भी साथ थे।
उक्त तीनों नेताओं ने गांधी नगर से सुपर कॉरिडोर 03 तक सफर किया। मैट्रो में सवार होने से पहले इन्होंने बकायदा मैट्रो में इंट्री के लिए इंट्री कार्ड का इस्तेमाल किया और एग्जिट में भी नियमों का पालन कर सारी व्यवस्थाएं देखी।
इसके बाद मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि मैट्रो को हरी झंडी दिखाने प्रधानमंत्री से समय लिया जाएगा। पहले से कयास लगाए जा रहे थे कि मैट्रो को हरी झंडी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिखाएंगे, फिर चाहे वह प्रत्यक्ष हो या वर्चुअल । जैसा प्रदेश सरकार कार्यक्रम तय करेगी।
रोप वे का भूमिपूजन भी कर सकते हैं मोदी
माना जा रहा है कि इंदौर मैट्रो रेल को हरी झंडी दिखाने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इंदौर आ सकते हैं । यदि इंदौर मैट्रो का कार्यक्रम तय हुआ तो फिर मोदी उज्जैन में रोप वे का भूमि पूजन भी करने का सकते है। उज्जैन में रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक प्रोजेक्ट के लिए उड़ीसा की कंपनी तय हो चुकी है। मोदी उक्त प्रोजेक्ट की आधारशिला रखने उज्जैन भी जा सकते है।
