इटारसी के पास मालगाड़ी पटरी से उतर कर दो हिस्सों में बंटी

इटारसी।भोपाल से इटारसी की ओर जा रही मालगाड़ी का एक टंकी वैगन इटारसी रेलवे स्टेशन के खंभा 745/44 ए की अप वेटिंग से पटरी से उतर गया। इस घटनाक्रम के दौरान बैगन की कपलिंग टूट जाने से मालगाड़ी दो हिस्से में टूट गई। यह घटना सुबह 10.30 बजे के आसपास की है।

टंकी बैगन के चार पहिए पटरी से बाहर निकल गए हैं। टैंकर में कास्टिक सोडा भरा हुआ था। यह हादसा गार्ड के पीछे की 18 नंबर बोगी के 4 पहिए पटरी से उतर गए हैं। दोपहर करीब 12.40 बजे मालगाड़ी के डिब्बे को पटरी पर लाया गया है। अभी रेलवे ट्रैक पर रेलवे कर्मचारियों का कार्य जारी है।

मालगाड़ी दो हिस्से में टूट गई

भोपाल से इटारसी की ओर आ रही इस बैगन के में पटरी होते ही कपलिंग टूटने से मालगाड़ी दो हिस्से में टूट गई और बोगी के चार पहिए बेपटरी हो गए। रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे हुए हैं।

रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, घटना से रेलवे यातायात बाधित नहीं हुआ है। बैगन 745/44 ए से उतरना शुरू हुई जिससे रेलवे ट्रैक पटरी के नीचे लगे एक दर्जन से अधिक सीमेंट के स्लीपर पाट क्षतिग्रस्त हो गए हैं। गाड़ी का नाम एमएयूटी बताया जा रहा है।

Next Post

इनामी बदमाश धारदार हथियार के साथ दबोचा गया

Sat Apr 19 , 2025
भोपाल: टीला जमालपुरा पुलिस ने हनुमानगंज थाने के इनामी जिला बदर कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से एक धारदार हथियार भी बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार 16 अप्रैल को टीला जमालपुरा थाने में फराज नामक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि […]

You May Like