बीपीएल कॉलोनी में एक ही घर की दो बाईको में लगाई आग

सिंगरौली। कोतवाली बैढ़न के समीपी गनियारी के पहाड़ी टोला बीपीएल कॉलोनी के एक घर के बाउंड्री के अन्दर खड़ी स्कूटी व बाईक में किसी अज्ञात तत्वों के द्वारा आग लगा दी गई थी। यह घटना दिन शुक्रवार तथा शनिवार के आधी रात की करीब 2 बजे की है। दोनों वाहन जलकर पूरी तरह से खाक हो गया है। वही रहवासी इस तरह के तत्वों से डरे सहमे हैं।

दरअसल मिली जानकारी के अनुसार पहाड़ी टोला बीपीएल कॉलोनी निवासी तकीना की स्कूटी व उसके बच्चों की मोटरसाकिल घर के बाउण्ड्री के अन्दर खड़ी थी। बीती रात करीब 2 बजे टायर ब्लॉस्ट होने की आवाज सुनकर तकीना की नींद टूट गई और वह जैसे ही बाहर निकली धू-धूकर बाईक व स्कूटी जल रही थी। तकीना ने बच्चों को जगाई और शोर-शराबा करने पर पड़ोसी भी जग गये। स्थानीय लोगों के मदद से आग पर काबू पाया गया। वही उक्त दोनों वाहन जल गये। आग कैसे लगी, स्पष्ट तो नही है। जिसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दे दी गई है।

Next Post

पंजीकृत डाक से नहीं भेजा गया था नोटिस, तो नहीं कर सकते सेवा से पृथक

Sat Apr 12 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   हाईकोर्ट ने औद्योगिक न्यायाधिकरण के आदेश को किया निरस्त जबलपुर। हाईकोर्ट जस्टिस विवेक अग्रवाल ने अपने आदेश में कहा है कि द्विपक्षीय समझौते के तहत नोटिस सामान्य खंड अधिनियम 1897 की धारा 27 के अनुसार विधिवत […]

You May Like

मनोरंजन