दतिया: प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने आज शनिवार को दतिया स्थित पीतांबरा पीठ में मां बगलामुखी के दर्शन किए। उन्होंने स्वामी जी महाराज के दर्शन के बाद वन खंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक भी किया। इस दौरान स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
प्रेस से बातचीत में शुक्ल ने कहा कि जिला अस्पतालों में आगजनी जैसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखी जाएगी। दमोह जैसी घटनाओं पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना है।
इस वर्ष दो नए मेडिकल कॉलेज शुरू होंगे। 12 स्थानों पर टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मरीजों को टेलीमेडिसिन की सुविधा देने के लिए सरकार प्रयासरत है। डिप्टी सीएम महाकौशल एक्सप्रेस से सुबह दतिया पहुंचे। उन्होंने यहां पीतांबरा पीठ में दर्शन एवं पूजा अर्चना की।
