जबलपुर: बाजारों के अंदर ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस द्वारा वन- वे एवं डायवर्सन पॉइंट पर पहुंचकर बड़े वाहन जैसे ई- रिक्शा एवं चार पहिया वाहनों को बाजार के अंदर जाने से रोका गया, साथ ही उन्हें बाजार के अंदर वाहन ना ले जाने की समझाइश भी दी गई। जानकारी के अनुसार गढ़ा डीएसपी बैजनाथ प्रजापति ने मालवीय चौक यातायात थाना अंतर्गत बाजार व्यवस्था बनाने यातायात बल के साथ विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण किया।
जिसमें लार्डगंज, गंजीपुरा, बड़े फुहारा, मिलौनीगंज, कोतवाली के साथ ग़लगला एवं करमचंद चौक, अंधेरदेव से आने वाले सभी पॉइंट पर पहुंचकर वाहनों को डायवर्ट किया गया। साथ ही बाजार में दुकानों के सामने अनावश्यक खड़े वाहनों को भी हटाया गया, जिससे बाजार के अंदर ट्रैफिक जाम की समस्या ना हो। इस मौके पर यातायात मालवीय चौक थाना प्रभारी शिवदयाल सनोडिया, सूबेदार सहित अन्य सिपाही मौजूद थे।
