सीहोर. भीषण गर्मी से बेहाल जिले में बेमौसम बरसे बादलों ने लोगों को राहत दिला दी. हालांकि बारिश का क्रम आष्टा और जावर में ही देखने को मिला, जबकि अन्य तहसीलों में बादल छाए रहे व जोरदार हवाओं का दौर बना रहा.
आष्टा में गुरुवार देर शाम मौसम ने अचानक करवट ली और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई. मौसम के इस बदले मिजाज से शहर और आसपास के इलाकों में शादी-विवाह के कार्यक्रम प्रभावित हो गए. तेज हवा के कारण कई जगहों पर शादी समारोहों में लगे टेंट और तंबू उड़ गए. जिससे आयोजकों और मेहमानों को परेशानी का सामना करना पड़ा. कुछ स्थानों पर मंच और लाइटिंग की व्यवस्था भी क्षतिग्रस्त हो गई.
हवा की रफ्तार इतनी तेज थी कि भारी सामान भी अपनी जगह से हिल गया. अचानक आई बारिश से खाने-पीने की व्यवस्थाएं भी अस्त-व्यस्त हो गई. वहीं अनाज मंडी में खुले में रखा अनाज भीग गया. जबकि जावर में 15 मिनट के आसपास हल्की बारिश हुई. इससे लोगों को कुछ हद तक गर्मी, उमस से राहत मिली है. सीहोर, इछावर, भैरुंदा, बुदनी क्षेत्र में शाम तक बारिश होने के समाचार नहीं हैं. आसमान में बादल जरूर छाए रहे और तेज हवाएं चलती रहीं.
मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ दिन इसी तरह से मौसम रहने का अनुमान है.