ढाका, 16 अप्रैल (वार्ता) बंगलादेश और पाकिस्तान के बीच गुरुवार को पिछले 15 साल में पहली बार विदेश सचिव स्तर की ऐतिहासिक वार्ता होने जा रही है।
वार्ता मे बंगलादेश के पाकिस्तान से उसकी सेना द्वारा वर्ष 1971 में नरसंहार के लिए माफीनामा मांगने के साथ-साथ 4़.52 अरब डालर के वित्तीय दावे की औपचारिक मांग किए जाने की संभावना है1
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक दोनो देशों के बीच विदेश सचिव स्तरीय वार्ता कल होगी। इसी दौरान 17 अप्रैल यानि कल होना निर्धारित है।
बंगलादेश के के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि देश की विदेश सचिव आमना बलोच और पाकिस्तानी विदेश सचिव जाशिमउद्दीन के बीच होने वाली वार्ता में द्विपक्षीय मसलों के विभिन्न मसलाें पर बातचीत होगी1
अधिकारियों के मुताबिक वार्ता के दौरान बंगलादेश पाकिस्तान से 4़.52 अरब डालर की राशि की मांग रखने की योजना बना रहा है जिसमें स्वतंत्रता से पहले के अनुदान, कर्मचारी निधि और अन्य जमा राशि शामिल है1 इसमे सबसे महत्वपूर्ण 200 डालर की उस विदेशी अनुदान राशि का दावा है जो पूर्वी पाकिस्तान मे 1970 मे आए भाेला चक्रवात के बाद क्षेत्र के लिए भेजी गई थी , हालांकि यह राशि 1971 में भारत पाकिस्तान के युद्ध् के दौरान लाहौर के लिए भेज दी गई थी1
अधिकारियों के मुताबिक बंगलादेश सरकार पाकिस्तानी सेना द्वारा ऑपरेशन सर्चलाइट के तहत वर्ष 1971 के नरसंहार के लिए औपचारिक तौर पर माफी की मांग करेगी1 पाकिस्तानी सेना पर करीब 30 लाख लोगों को मारे जाने और 10 लाख महिलाओं से दुष्कर्म किए जाने के आरोप हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले दोनाें देशो के बीच विदेश सचिवस्तर की वार्ता 2010 में हुई थी।
