
सीतामऊ। क्षेत्र में सोयाबीन फसल पर पीला मोजक वायरस का प्रकोप बढ़ने और अफलन की स्थिति निर्मित होने से किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई है। किसानों की इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र के विधायक हरदीप सिंह डंग ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर तत्काल फसल सर्वे करवाने का आग्रह किया।
विधायक की पहल पर कृषि वैज्ञानिकों और कृषि अधिकारियों की टीम खेतों में पहुंचकर नुकसान का आकलन कर रही है। शुक्रवार को सर्वे टीम ने ढंढेड़ा, सांसरी पिपलिया, सादुलगढ़ सहित कई गांवों का दौरा किया और फसल का निरीक्षण किया।
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष नाहरसिंह सिसोदिया ने विधायक डंग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किसानों की समस्या से अवगत कराने पर उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए सर्वे टीम को गांव-गांव भेजा है, ताकि शीघ्र ही रिपोर्ट शासन को भेजकर किसानों को राहत राशि और बीमा क्लेम मिल सके।
उन्होंने कहा कि विधायक डंग हमेशा किसानों के साथ खड़े रहते हैं। उनके प्रयासों से क्षेत्र में 23 अरब रुपये की सूक्ष्म सिंचाई परियोजना शुरू हुई है, जिससे जल्द ही चंबल नदी का पानी किसानों के खेतों तक पहुंचेगा और कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी।
