रक्षा सचिव ने इटली में रक्षा सहयोग को बढ़ाने पर की चर्चा

नयी दिल्ली 15 अप्रैल (वार्ता) इटली की दो दिन की यात्रा पर गए रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मंगलवार को रोम में इटली के रक्षा मंत्री गुइडो क्रोसेटो से मुलाकात की और भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी के एक प्रमुख स्तंभ के रूप में रक्षा सहयोग को और बढ़ाने के उद्देश्य से सार्थक चर्चा की।

श्री सिंह ने अपनी इतालवी समकक्ष रक्षा सचिव लुइसा रिकार्डी के साथ 11वीं भारत-इटली वार्षिक द्विपक्षीय संयुक्त रक्षा समिति की बैठक की सह-अध्यक्षता की। उन्होंने ट्रांस रीजनल मैरीटाइम नेटवर्क पर जोर देते हुए भारत और इटली के बीच समुद्री सहयोग और सूचना साझा करने की व्यवस्था सहित रक्षा, सुरक्षा और औद्योगिक सहयोग के मुद्दों की एक विस्तृत श्रृंखला पर चर्चा की। चर्चा के दौरान लाल सागर और पश्चिमी हिंद महासागर क्षेत्र की स्थिति पर भी चर्चा हुई।

रक्षा सचिव ने विशेष रूप से प्रौद्योगिकी और आयुध उत्पादन में घनिष्ठ रक्षा सहयोग पर जोर दिया, जो भारत के लिए प्राथमिकता वाला क्षेत्र है। उन्होंने यह भी बताया कि भारत सरकार सचेत नीतिगत पहलों के माध्यम से देश के भीतर रक्षा उत्पादन और नवाचार के लिए सक्रिय रूप से एक पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण कर रही है। भारत ने एक जीवंत नवाचार और औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र विकसित किया है।

भारत-इटली रक्षा उद्योग गोलमेज सम्मेलन के दौरान अपने मुख्य भाषण में श्री सिंह ने अपने विचार साझा किए कि कैसे भारतीय रक्षा उद्योग ने महत्वपूर्ण बदलाव देखे हैं, खासकर पिछले कुछ वर्षों में प्रगतिशील सुधारों के माध्यम से। उन्होंने कहा कि इन सुधारों की विशेषता पारदर्शिता, पूर्वानुमेयता और व्यापार करने में आसानी के माध्यम से भारतीय उद्योग के विकास के लिए अनुकूल वातावरण का निर्माण है।

सोसाइटी ऑफ इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरर्स (एसआईडीएम) और फेडरेशन ऑफ इटैलियन कंपनीज फॉर एयरोस्पेस, डिफेंस एंड सिक्योरिटी (एआईएडी) के बीच एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए गए, जो दोनों देशों के रक्षा उद्योगों के बीच घनिष्ठ सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

रक्षा सचिव के साथ रक्षा मंत्रालय का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी था, जिसमें सेवा मुख्यालय, रक्षा विभाग और रक्षा उत्पादन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। भारतीय और इतालवी रक्षा उद्योगों के बीच घनिष्ठ संबंधों को बढ़ावा देने के लिए एसआईडीएम का एक बड़ा उद्योग प्रतिनिधिमंडल भी रक्षा सचिव के साथ था।

Next Post

आतिशी ने निजी स्कूलों में फीस वृद्धि पर रोक लगाने की मुख्यमंत्री से माँग की

Tue Apr 15 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (वार्ता) आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को चुनौती दी है कि अगर वह निजी स्कूलों में बढ़ी फीस पर रोक लगाना चाहती हैं तो तत्काल एक आदेश पारित करें […]

You May Like