
जबलपुर। गोसलपुर स्थित एक बंद पड़ी खदान में मंगलवार को एक युवक की लाश मिलने से हडक़ंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन शुरू की। गोसलपुर थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि गोसलपुर स्थित ग्राम सिंदूरसी में एक युवक की लाश पड़ी मिली। जब गार्ड ने लाश देखी तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच गई और मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भिजवाते हुये मामले को जांच में ले लिया है। पुलिस मामले में हर एंगल पर जांच कर रही है।
शरीर में चोट के निशान
मृतक कौन है और कहा का रहने वाला है इसका पता नहीं चल सका है पुलिस शिनाख्तगी के प्रयास कर रही है। मृतक के शरीर में गिरने से आई चोट के निशान है। मृतक की उम्र लगभग 30 से 35 वर्षीय के आसपास होगी।
