
सिवनी। जिले के लखनादौन थाना क्षेत्र में मड़ई टोला प्लाजा और गणेशगंज के बीच एक ढाबे के पास खड़े कंटेनर में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और लखनादौन पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक कंटेनर में रखी सभी कारें जल चुकी थीं।
कंटेनर (नंबर एन एल 01ए ए 9566) में 4 ओमनी कारें लदी हुई थीं। ड्राइवर नागपुर से जबलपुर की ओर जा रहा था। रास्ते में वह एक ढाबे पर खाना खाने गया था। इसी दौरान कंटेनर में आग लग गई और धुआं निकलने लगा। लखनादौन थाना प्रभारी के. पी. धुर्वे ने बताया कि घटनास्थल पर आमतौर पर वाहनों और लोगों की आवाजाही अधिक रहती है। अगर चलते वाहन में आग लगती या समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
