
सीहोर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम बमूलिया में सोमवार की सुबह लगभग नौ बजे एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिसकी चपेट में आने से चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली अंतर्गत आने वाले ग्राम बमूलिया निवासी संतोष परमार का नाबालिग पुत्र आलोक उर्फ चिंटू परमार सोमवार की सुबह ट्रैक्टर- ट्राली लेकर जा रहा था. बताया जाता है कि मोड़ पर मोड़ते समय ट्रैक्टर- ट्राली अनियंत्रित हो गए और ट्रैक्टर पलट गया और चालक चिंटू ट्रैक्टर के नीचे दबा गया. जब तक उसे बाहर निकाला जाता उसकी मौत हो गई थी. इसके बावजूद परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजते हुए मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. मृतक आलोक परिवार का इकलौता पुत्र था.
