भिंड: गोहद चौराहा थाना क्षेत्र में गुरुवार को नेशनल हाइवे पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। 8 किलोमीटर लंबे जाम के बीच खड़ी एक स्विफ्ट डिज़ायर कार अचानक आग की लपटों में घिर गई। कुछ ही मिनटों में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई, उसमें सवार परिवार को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।ग्वालियर निवासी सतेंद्र शिकरवार अपने परिवार के साथ भिंड जा रहे थे।
रास्ते में हाइवे पर गिट्टी से भरे ट्रकों की लंबी कतार के कारण कार जाम में फंस गई। तभी अचानक कार के बोनट से धुआं उठता दिखाई दिया और देखते-ही-देखते आग भड़क उठी। आग लगने के बाद परिजन घबरा गए, लेकिन आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत कार का दरवाजा तोड़कर सभी को बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अगर कुछ सेकंड की भी देरी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
स्थानीय लोगों की त्वरित प्रतिक्रिया ने परिवार की जान बचाई। दमकल समय पर नहीं पहुंच सकी
जाम इतना भयंकर था कि दमकल वाहन भी मौके तक तुरंत नहीं पहुंच पाया। करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है।
